PM Shri GGIC Jwalapur

GOVT GIRLS INTER COLLEGE, JWALAPUR HARIDWAR

Affiliated To Uttarakhand Board, Ramnagar, UDISE Code: 05130114913

आज दिनांक 2 जुलाई 2025 को अपरसचिव, शिक्षा उत्तराखंड शासन, श्रीमती रंजना जी का पीएम श्री जी जीआईसी, ज्वालापुर में आगमन

आज दिनांक 2 जुलाई 2025 को अपर सचिव, शिक्षा उत्तराखंड शासन, श्रीमती रंजना जी का पीएम श्री जी जीआईसी, ज्वालापुर में आगमन हुआ। उनके साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार जिला सूचना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों, कक्षा शिक्षण , विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, खेल मैदान तथा स्वच्छता व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। छात्राओं से संवाद कर उनके शैक्षणिक अनुभवों और आवश्यकताओं की जानकारी भी प्राप्त की।

विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन व्यवस्था और सह-पाठ्य गतिविधियों की उन्होंने सराहना की तथा समस्त शिक्षिकाओं और प्रधानाचार्या के प्रयासों की विशेष प्रशंसा की।

उन्होंने विद्यालय में और अधिक श्रेष्ठ बनाने के लिए सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, जैसे डिजिटल लर्निंग को और अधिक प्रभावशाली बनाना, लाइब्रेरी के लिए नया कक्ष बनवाना तथा संख्या के आधार पर और अधिक कक्षों का निर्माण। नमामि गंगे इकाई के बच्चों ने विद्यालय की महिम से सचिव महोदया को परिचित कराया व प्रतीक रूप में कपड़े का थैला भी भेंट किया

यह निरीक्षण विद्यालय परिवार के उत्तरोत्तर उन्नयन के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा।

error: Content is protected !!